मां पूर्णागिरि धाम मेले की व्यवस्थाओं पर धामी का महामंथन

0
24

प्रमुख संवाददाता
बनबसा। मुख्यमंत्री जहां चारधाम यात्रा को सकुशल और सुगम बनाने के लिए अफसरों के साथ बैठक कर उन्हें यात्राकाल को यादगार बनाने का संदेश दे चुके हैं तो वहीं उन्होंने चम्पावत मे मां पूर्णागिरि धाम मेले की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों के साथ महामंथन किया और साफ संदेश दिया कि इस मेले मे आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दो टूक कहा कि पेयजल, बिजली आपूर्ति और श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त कर लिया जाये जिससे मेले मे आने वाले श्रद्धालुओं को इस बात का आभास हो कि सरकार जहां चारधाम यात्रा को लेकर सर्तक है तो वहीं मां पूर्णागिरि धाम मेले मे भी सभी व्यवस्थायें चाक-चौबंद रही हैं।
आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बनबसा मे मां पूर्णागिरि धाम मेले की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकरियों के साथ बैठक की और उन्होंने इस मेले मे की जाने वाली सभी व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने अफसरों को साफ संदेश दिया कि मेले मे आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो और पेयजल व बिजली आपूर्ति की सभी व्यवस्थायें चाक-चौबंद रखी जायें। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि शारदा घाट मे स्नान के लिए जो लोग आते हैं उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाये और यह भी सुनिश्चित किया जाये कि श्रद्धालुओं को वाहन पार्किंग की समस्या से रूबरू न होना पडे। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए विकास कार्यों मे तेजी लाते हुए उन्हे समय से पूर्ण कर लिया जाये और अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्थानीय लोगों के लिए यह मेला अजीविका का भी मुख्य साधन है इसलिए मेले की समयावधि के विस्तार को लेकर भी अधिकारियों को अपना रूख साफ कर दिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्णागिरि मेले को लेकर जिस तरह से अधिकारियों को सारी व्यवस्थायें चाक-चौबंद करने का आदेश दिया है उससे साफ नजर आ रहा है कि मुख्यमंत्री चारधाम यात्रा से लेकर राज्य मे होने वाले विशाल मेलो को लेकर कितने गंभीर हैं।

LEAVE A REPLY